राकेश चौधरी
सिद्धार्थ नगर -जमीयत-ए-अहल-ए-हदीस, सिद्धार्थ नगर के नजीम-ए-अला मौलाना वसीउल्लाह अब्दुल हकीम मदनी ने तहक़ीकात समाचार के संवाददाता को बताया कि बाढ़ के कारण लोगों को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। सेवा की भावना से जिला जमीयत के पदाधिकारियों ने शोक संतप्त राष्ट्र एवं शुभचिंतकों से तत्काल आर्थिक सहायता की अपील करते हुए स्थानीय एवं विधानसभा क्षेत्र जमीयत के नेताओं से कहा कि वे जनता को इसकी महत्ता एवं उपयोगिता की आवश्यकता से अवगत करायें। जमीयत के इस आंदोलन और मिश से यथासंभव वित्तीय सहायता प्रदान करने का आग्रह किया। ताकि बाढ़ पीड़ितों की मदद की जा सके।
दोस्तों तथा सभी हलकों के नेताओं और शासकों के प्रयासों से कुछ धन एकत्र किया गया था और इस दौरान कुल 240 बाढ़ पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान किया गया।
इस दौरान अमीर जमीयत मौलाना मोहम्मद इब्राहिम मदनी, नाजिम जमीयत मौलाना वासिउल्लह अब्दुल हकीम मदनी, मौलाना अब्दुल रहमान साहब, नायब नाजिम मौलाना अब्दुल रब सल्फी, मौलाना ओवैदूर्रहमान सल्फी आदि तमाम लोग मौजूद रहें।