जानिए कब होगा विधानसभा चुनाव ,उत्तर प्रदेश के साथ 5 राज्यों में होना है चुनाव - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 22 अक्टूबर 2021

जानिए कब होगा विधानसभा चुनाव ,उत्तर प्रदेश के साथ 5 राज्यों में होना है चुनाव

UP Election 2022 Date:  देश की राजनीति में एक कहावत है कि दिल्ली की गद्दी का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाता है और ऐसा हो भी क्यों ना? जिस प्रदेश में 75 जिले, 403 विधानसभा सीटें, 80 लोकसभा सांसद, 31 राज्यसभा सीटें हों, उसकी राजनीति की देश में अलग ही अहमियत हो जाती है. देश के इस सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में कुछ महीने के भीतर ही सियासी दंगल की शुरुआत हो जाएगी. चुनाव की आमद देख सभी राजनीतिक दलों ने जमीन के साथ-साथ सियासी गणित पर काम करना शुरू कर दिया है. 

बयानों और दौरों की राजनीतिक के बीच सबसे बड़ा सवाल अभी भी है कि आखिर उत्तर प्रदेश में चुनाव कब होंगे? इस सवाल का सटीक जवाब तो तब मिलेगा जब चुनाव आयोग तारीखों का एलान करेगा. लेकिन पिछले दो विधानसभा चुनाव के आधार पर आज हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि उत्तर प्रदेश में अगले साल चुनाव कब हो सकते हैं ?

साल 2017 में कब हुआ चुनाव?
पिछले चुनाव की बात करें तो सात चरणों में 11 फ़रवरी से आठ मार्च के बीच चुनाव हुए थे. 11 फ़रवरी को पहले चरण में पश्चिमी यूपी की 73 सीटों पर, 15 फ़रवरी को दूसरे चरण में 67 सीटों पर, 19 फ़रवरी को तीसरे चरण में 69 सीटों पर, 23 फ़रवरी को चौथे चरण में 53 सीटों पर, 27 फ़रवरी को पाँचवें चरण में  52 सीटों पर, 4 मार्च को छठे चरण में 49 सीटों पर, 8 मार्च को सातवें चरण में 40 सीटों पर वोट डाले गए थे.

साल 2012 में कैसा था चुनावी कार्यक्रम?
साल 2012 में भी उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव आठ फरवरी से तीन मार्च के बीच हुआ था. पहले चरण के लिए 8 फरवरी, दूसरे चरण के लिए 11 फरवरी, तीसरे चरण के लिए 15 फरवरी, चौथे चरण के लिए 19 फरवरी, पांचवें चरण के लिए 23 फरवरी, छठे चरण के लिए 28 फरवरी और सातवें चरण के लिए 3 मार्च को वोट डाले गए थे. 2012 में वोटों की गिनती 6 मार्च को हुई थी.

2022 में कब हो सकते हैं चुनाव?
उत्तर प्रदेश में वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 14 मार्च 2022 तक है. इसका सीधा मतलब ये है कि इससे पहले चुनाव की पूरी प्रक्रिया पूरी होकर नई सरकार का गठन होना लाजमी है यानि नए मुख्यमंत्री का शपथ इससे पहले हो जाएगा. साल 2022 में 18वीं विधानसभा के लिए वोटिंग होगी. 14 मार्च 2017 को सत्रहवीं विधान सभा का गठन हुआ था. बीते दो चुनाव के आधार पर कह सकते हैं कि जनवरी के आखिरी हफ्ते या फरवरी की शुरुआत से लेकर मार्च के पहले हफ्ते तक उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.


Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages