भानपुर के आसपास के इलाकों से दिल्ली , फैजाबाद ,लखनऊ और मुंबई को जाने वाली यात्री बस हर दिन इस सड़क से गुजरती है और सड़क के किनारे से जाने वाली बिजली की तार पोल से काफी नीचे लटक गया है जिसके चलते आये दिन यह तार किसी न किसी गाड़ी के संपर्क में आ जाता है अभी तक तो अच्छा यह रहा है कि जब भी कोई गाड़ी तार के सम्पर्क में आया तो कभी बिजली की सप्लाई बंद रही है और कभी बिजली ट्रिप हो गई । लेकिन अगर बिजली के लटकी हुई तार को सही नहीं किया गया तो किसी ना किसी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है जिसमें निर्दोष लोगों की जान भी जाएगी ।
बस्ती-सोनहा थाना क्षेत्र के द्वारिका चक चौराहे पर बिजली विभाग की लापरवाही के चलते सड़क से जा रही डबल डेकर बस बिजली की तार में छू गई गनीमत रही कि बस के तार में छूते ही बिजली ट्रिप हो गई जिससे एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गई ।