डर पैदा कर मोदी योगी की सभाओं में जुटाई जा रही भीड़ - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 25 अक्टूबर 2021

डर पैदा कर मोदी योगी की सभाओं में जुटाई जा रही भीड़

भारतीय जनता पार्टी के रैली में या कहें मोदी योगी की रैली में अब जनता नही जाती है , वहां अब भीड़ नही आती है , रैलियों और सभाओं में अब प्रशासन द्वारा भीड़ जुटाने के बंदोबस्त किए जाते हैं।

यह दिखाने के लिए कि भीड़ उमड़ी हुई है उसमें सफाईकर्मचारी ,समूह की महिलाएं ,सभी विभाग के कर्मचारी , बड़ी संख्या में पुलिस बल , भाजपा के बूथ कार्यकर्ता यही सब शामिल होते हैं इसके अलावा अब जनता जान चुकी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे तो बस गप्प गाएंगे । इस लिए बातों के जादूगर नेता का अब जनता के बीच से मोहभंग हो रहा है। यह बात अब सबको पता चल रहा है की गरीबी बेरोजगारी और भ्रष्टाचार का हवाला देकर सत्ता पर कब्जा जमाने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार में गरीबों एवं किसानों का कोई भला होने वाला नहीं । देश में जितना से लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है उसके आम आदमी ही नहीं बल्कि 20 से ₹30000 महीना कमाने वाला व्यक्ति भी परेशान है

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages