भारतीय जनता पार्टी के रैली में या कहें मोदी योगी की रैली में अब जनता नही जाती है , वहां अब भीड़ नही आती है , रैलियों और सभाओं में अब प्रशासन द्वारा भीड़ जुटाने के बंदोबस्त किए जाते हैं।
यह दिखाने के लिए कि भीड़ उमड़ी हुई है उसमें सफाईकर्मचारी ,समूह की महिलाएं ,सभी विभाग के कर्मचारी , बड़ी संख्या में पुलिस बल , भाजपा के बूथ कार्यकर्ता यही सब शामिल होते हैं इसके अलावा अब जनता जान चुकी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे तो बस गप्प गाएंगे । इस लिए बातों के जादूगर नेता का अब जनता के बीच से मोहभंग हो रहा है। यह बात अब सबको पता चल रहा है की गरीबी बेरोजगारी और भ्रष्टाचार का हवाला देकर सत्ता पर कब्जा जमाने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार में गरीबों एवं किसानों का कोई भला होने वाला नहीं । देश में जितना से लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है उसके आम आदमी ही नहीं बल्कि 20 से ₹30000 महीना कमाने वाला व्यक्ति भी परेशान है