बस्ती. आज सरदार पटेल स्मारक संस्थान में लौह पुरुष की 146 वीं जयंती धूम धाम से मनाई गई। सबसे पहले कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख धर्मदेव चौधरी तथा विशिष्ट अतिथि डा. वी. के. वर्मा, डा. राजेन्द्र प्रसाद तथा शिवपूजन चौधरी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेमनाथ चौधरी तथा संचालन डा. सुरेन्द्र चौधरी ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने पटेल के व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि डा. वी. के. वर्मा ने पटेल को भारत का विस्मार्क बताते हुए उनके देश के एकीकरण में योगदान की चर्चा की। कार्यक्रम को शिवपूजन चौधरी, राजेश कुमार निराला, जयंत चौधरी, नीरज वर्मा, आर. के. सिंह पटेल, अवनि कुमार पटेल, विजयरंजन, नरसिंह पटेल अज्ञानी, शीतला पटेल, पी. सी. सिंह पटेल, सुभाष चौधरी, गिरिजेश चौधरी आदि ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में परशुराम चौधरी, राजीव चौधरी, रामशिरोमणि चौधरी, वीरेंद्र चौधरी, रामकमल वर्मा, नितराम चौधरी, विघासागर, प्रह्लाद चौधरी, आज्ञाराम चौधरी, गिरिजाशंकर चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रेमनाथ चौधरी ने अंत में सभी उपस्थित लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।