Basti News dabal dekar bas बस्ती- आज सुबह साढ़े सात बजे के लगभग बस्ती के अमहट पुल पर डबल डेकर बस पलट गई, बस में लगभग 80 यात्री सवार थे। इस हादसे में लगभग एक दर्जन यात्री घायल हो गए हैं। घायलों को पुलिस कर्मियों द्वारा जिला अस्पताल में कराया गया है। एडिशनल एसपी व पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। एनएच 28 लखनऊ-गोरखपुर मार्ग पर हादसे के बाद लगे लंबा जाम को खुलवाकर यातायात बहाल कराया जा रहा है।
पुणे से आ रही बस इटावा सिद्धार्थनगर जनपद की तरफ जा रही थी, नया अमहट पुल पर ड्राइवर को झपकी आ जाने के बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस बस में 80 से ज्यादा यात्री सवार थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को दुर्घटनाग्रस्त बस से निकालकर अस्पताल पहुंचाया व रास्ते को खाली कराया। अभी तक इस हादसे में किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है दो की हालत गंभीर है घटनास्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती सहित कई थानों की फोर्स पहुंच गई है। एनएच 28 गोरखपुर-लखनऊ मार्ग पर लगे भीषण जाम को खाली कराया जा रहा है।