आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा किन मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी ? - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 19 नवंबर 2021

आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा किन मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी ?

गरीबी बेरोजगारी और भ्रष्टाचार का हवाला देकर भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आने में कामयाब हो गई थी । लेकिन आने वाले 2022 के विधानसभा में भाजपा सरकार किन मुद्दों पर चुनाव लड़ना चाहती है , अब इस प्रदेश की जनता यह भी जानना चाहेगी ।

पिछली सरकारों को कोसते- कोसते योगी सरकार के 5 साल का समय पूरा होने का वक्त करीब आ गया है अब आने वाले चुनाव में बाबा योगी आदित्यनाथ किन मुद्दों को लेकर के उत्तर प्रदेश की विधानसभा में उतरेंगे इस बात का इंतजार यूपी की जनता कर रही है।

योगी सरकार के कार्यों की समीक्षा की जाए तो हमें लगता है कि यह सरकार पूरी तरह से फेलियर है । चाहे गरीबी ,बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से जुड़ा मुद्दा हो या फिर किसानों और छात्रों से जुड़ा हुआ मामला हो यह सरकार इन सबके हित में करने में पूरी तरह से नाकामयाब साबित हुई है। अब देखना यह होगा कि उत्तर प्रदेश की जनता 2022 के चुनाव में क्या निर्णय लेती है।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages