इस अवसर पर उन्होंने कहा किसानों को समृद्ध बनाने और रोजगार सृजन करने के लिए क्षेत्र में कृषि के क्षेत्र में नई टेक्नोलॉजी रहित संसाधनों की स्थापना करने जा रहे हैं उसके द्वारा क्षेत्र के किसान जहां अपनी फसलों को पैदा करके कोल्ड स्टोरेज में जमा कर सकते हैं वही जब उस के दामों में वृद्धि हो तो उसे अच्छे दामों में बेच सकते हैं ।
उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में सरकार द्वारा कई प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही हैं लेकिन क्षेत्र में अभी तक अत्याधुनिक संसाधनों की कमी है जिससे किसानों को अपने सब्जियों एवं मसालों का सही मूल्य नही मिल पा रहा है । उन्होंने कहा कि जल्द ही हम क्षेत्र के विकास एवं किसानों के हित में इकाई की स्थापना करने जा रहे हैं।इस मौके पर क्षेत्र के समस्त पत्रकार गण उपस्थित थे।