CRPF के जवान ने साथियों पर गोलियां चलाई , 4 जवानों की मौत ,3 घायल - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 8 नवंबर 2021

CRPF के जवान ने साथियों पर गोलियां चलाई , 4 जवानों की मौत ,3 घायल

छत्तीसगढ़ के सुकमा (Sukma) में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान द्वारा साथियों पर गोलियां चलाने की खबर आ रही है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 4 जवानों की मौत हो गई. साथ ही 3 अन्य जवानों के घायल हुए है. सीआरपीएफ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह घटना सोमवार सुबह करीब 3 बजकर 25 मिनट की है. आरोपी सीआरपीएफ जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

सीआरपीएफ ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए बयान में कहा, "जवान रीतेश रंजन ने पुलिस स्टेशन मरिगुडा के अंतर्गत लिंगापल्ली में तैनात कंपनी जवानों पर गोलियां चलाईं. इस घटना में सात जवान घायल हो गए. घायलों को तुरंत भद्राचलम के अस्पताल ले जाया गया."

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) सुंदरराज पी ने कहा कि रायपुर से करीब 400 किलोमीटर सुकमा जिले के लिंगमपल्ली गांव में सीआरपीएफ की 50वीं बटालियन के कैंप में यह घटना रात करीब साढ़े तीन बजे हुई. अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक, जवान ने अपनी सर्विस बंदूक एके-47 से साथियों पर खुलेआम गोली चला दी.

               प्रतीकात्मक तस्वीर

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages