उत्तर प्रदेश में आज (रविवार) यानी 28 नवंबर को आयोजित हो रही UPTET परीक्षा पेपर लीक के चलते रद्द कर दी गई है. उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का प्रश्नपत्र वॉट्सऐप पर लीक हो गया है. पहली पाली में पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक जबकि दूसरी पाली में दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाना था.
पेपर लीक की खबर सामने आने के बाद STF ने प्रदेश भर में छापेमारी की. जिसके बाद प्रयागराज, मेरठ और गाजियाबाद में कई लोग दबोचे गए. प्रदेश सरकार ने अब परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है और परीक्षा की नई डेट्स बाद में जारी की जाएंगी. इस परीक्षा में राज्य के 13,52,086 कैंडिडेट शामिल होने वाले थे.
जानकारी के अनुसार, परीक्षा अब एक महीने के समय के बाद आयोजित की जा सकती है. हालांकि, उम्मीदवारों को दोबारा परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी.