बस्ती-ट्रांसफार्मर बदलने के लिए पूरे गांव से वसूला गया दो- दो सौ रुपया - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 14 दिसंबर 2021

बस्ती-ट्रांसफार्मर बदलने के लिए पूरे गांव से वसूला गया दो- दो सौ रुपया

बस्ती- जनपद के महरीपुर फीडर के रिठिया गांव में खराब हुए ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए संबंधित लाइनमैन द्वारा पूरे गांव से धनउगाही किये जाने का मामला सामने आया है।
                     प्रतीकात्मक तस्वीर
गांव के ही निवासी डॉo श्रवण पटेल ने इस मामले की शिकायत प्रबंध निदेशक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को करते हुए बताया कि गांव में लगे 63 केवीए के ट्रांसफार्मर कि खराब होने की सूचना विद्युत वितरण को दी गई थी नया ट्रांसफार्मर लगाने के लिए यहां के संविदा कर्मी लाइनमैन और अन्य लोगों द्वारा गांव के 50 से ज्यादा लोगों से दो -दो सौ रुपये की वसूली अवैध तरीके से नगद की गई ।

डॉo श्रवण पटेल ने शिकायत में बताया  कि गांव में छोटे-मोटे फाल्ट को भी सही करने के लिए भी ग्रामीणों से धन उगाही की जाती है और ट्रांसफार्म खराब होने पर हर बार इसी तरह का अवैध वसूली किया जाता है । उन्होंने इस मामले की जांच करवा कर दोषियों पर कार्यवाही किए जाने की मांग की है ।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages