एयर कंडीशनर कमरे में बैठे नेता झूठ और प्रोपोगंडा फैला कर देश को बर्बाद कर रहे हैं - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021

एयर कंडीशनर कमरे में बैठे नेता झूठ और प्रोपोगंडा फैला कर देश को बर्बाद कर रहे हैं

सौरभ वीपी वर्मा
एयर कंडीशनर कमरे में बैठकर देश के नेता देश के नागरिकों को संबोधित कर रहे हैं कि अब देश में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं रह गई है, अब गरीबी खत्म हो गई है , किसानों का आय दोगुना हो गया है, बेरोजगारी खत्म हो गई है लेकिन यह बात बिल्कुल सही नहीं है आजादी के इतिहास में जितनी भी सरकारें आई और गई हैं उन सरकारों में सबसे फेलियर सरकार भारतीय जनता पार्टी की रही है । झूठ की बुनियाद पर खड़ा होकर भारतीय जनता पार्टी के नेता इस देश के नागरिकों को जुमला देने का काम कर रहे हैं ,आंकड़े उठा कर के देख लिया जाए तो 7 से 8 सालों के अंदर इस देश में और प्रदेश में गरीबी , बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है  ।इस देश में निचली इकाई में आने वाले बजट में ब्लॉक से लेकर जिला और ऊपर मंत्रालय तक कमीशन जा रहा है उसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीरो टॉलरेंस की बात कर रहे हैं । सच तो यह है हिंदू ,हिंदुस्तान ,हिंदुत्व ,जिन्ना और पाकिस्तान के नाम पर भारतीय जनता पार्टी के नेता बेबुनियाद मुद्दों पर बहस कर राजनीतिक फायदा लेना चाहते हैं । लेकिन अब इस देश की जनता समझदार हो रही है और जान रही है कि शीर्ष पद पर बैठे प्रधानमंत्री मोदी भी झूठ का पिटारा हैं । और उनके नेता भी उसी पिटारे को खोल कर जनता में झूठ का प्रचार और प्रसार कर रहे हैं  । जबकि बहस शिक्षा ,चिकित्सा , भोजन , पानी ,आवास ,गरीबी उन्मूलन कुपोषण आदि पर होना चाहिए ।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages