राकेश चौधरी
सिद्धार्थनगर- आने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियों ने जगह-जगह जनसभाएं और चौपाल लगाने शुरू कर दिए हैं इसी कड़ी में बुधवार को समाजवादी पार्टी डुमरियागंज यूनिट के तरफ से एक जनसभा का आयोजन तिगोड़वा चौराहे पर किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सपा नेता राम प्रसाद चौधरी शामिल हुए और उन्होंने वर्तमान भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि वर्तमान सरकार हर मुद्दे पर विफल है चाहे वह किसानों की आमदनी की बात हो, नौजवानों के रोजगार की बात हो या फिर महिलाओं के सम्मान की बात हो हर स्तर पर भाजपा सरकार विफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बन रही है।
जनसभा का आयोजन सपा डुमरियागंज के तरफ से किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्रत्याशी राम कुमार उर्फ चिंकू यादव शामिल हुए तथा सपा के युवा नेता एवं पूर्व छात्र सभा उपाध्यक्ष मोनू दुबे, युवा नेता कमाल खान, जमील सिद्दीकी, परशुराम यादव, प्रमोद यादव , राम बहोर कनौजिया, सद्दाम आदि नेताओं ने जनसभा को संबोधित किया तथा पूर्व बसपा नेता अजय चौधरी के साथ दर्जनों बसपा कार्यकर्ताओ ने सपा का दामन थामा।