बस्ती- समाजवादी पार्टी के जिला सचिव जितेंद्र यादव ने अजगैवा जंगल में युवा क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट प्रतियोगिता का फीता काटकर शुभारंभ किया और आयोजको से आपसी सौहार्द तथा पारदर्शिता के साथ प्रतियोगिता को संपन्न बनाने का आग्रह किया ।
खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर उत्साहवर्धन करने के पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला सचिव जितेंद्र यादव ने कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है यह ना केवल हमारे शरीर को फिट रखती है बल्कि वर्तमान में खेल को अच्छे कैरियर के रूप में देखा जाता है । उन्होंने कहा कि पूर्व की समाजवादी की सरकार में अखिलेश यादव खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रयत्नशील थे आगे सरकार बनने पर खेल के क्षेत्र में और बढ़ावा दिया जाएगा।
इस अवसर पर अमरपटवा ,हरीश यादव,धर्मेंद्र यादव,विनोद मौर्य,राहुल पंडित,सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।