सिद्धार्थनगर -नहर विभाग की लापरवाही से सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 27 दिसंबर 2021

सिद्धार्थनगर -नहर विभाग की लापरवाही से सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न

राकेश चौधरी
सिद्धार्थनगर -वैसे तो नहर विभाग द्वारा नहरों की साफ-सफाई और रख-रखाव के नाम पर प्रति वर्ष करोड़ों खर्च किया जाता है लेकिन अधिकारियों और ठेकेदारों के मिलीभगत से साफ-सफाई के नाम पर सिर्फ कोरम पूरा कर दिया जाता है जिसका परिणाम यह हुआ कि सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गया।
मामला सरयू नहर खंड के कूड़ी राजवाहा शाखा का है जिसकी साफ-सफाई कुछ ही दिनों पूर्व की गई थी लेकिन सिर्फ खानापूर्ति के कारण जैसे ही नहर में पानी आया तो नहर जगह-जगह कट गई और आसपास के खेत जलमग्न हो गए जिससे सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल नष्ट हो गई।

नहर के किनारे कई गांव के जैसे डडवा भैया, तिगोड़वा और रामवापुर के किसान इससे प्रभावित हुए हैं।
स्थानीय किसानों जैसे राजेश शर्मा, पिंटू चौधरी, राधे यादव, सुग्रीव, बब्बू दूबे, राजेश यादव आदि ने कहा कि हर वर्ष हमें नहर विभाग के लापरवाही का शिकार होना पड़ता है तथा एसडीएम बांसी से सर्वे करा कर मुवावजा की मांग की है।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages