विधायक संजय प्रताप जायसवाल पर लगे यौन शोषण मामले पर फैसला सुरक्षित ,फिर आया नया मोड़ - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 5 दिसंबर 2021

विधायक संजय प्रताप जायसवाल पर लगे यौन शोषण मामले पर फैसला सुरक्षित ,फिर आया नया मोड़

सौरभ वीपी वर्मा

बस्ती के रुधौली विधानसभा से भाजपा विधायक संजय प्रताप जायसवाल के खिलाफ लगे यौन शोषण के मामले पर अगली सुनवाई  23 दिसंबर को होगा इसके पहले एमपी एमलए कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए फैसले को सुरक्षित रख लिया था जिसपर 4 दिसंबर को निर्णय आना था।

बता दें कि विधायक संजय प्रताप जायसवाल पर कांग्रेस से विधायक रहने के दौरान एक लड़की ने विधायक और अन्य के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया था जिसकी सुनवाई एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहा था इसी बीच जब पीड़िता से बचाव पक्ष की जिरह चल रहा था तब वह अचानक से गायब हो गई और उसके विरुद्ध तत्कालीन विशेष न्यायाधीश पवन कुमार राय ने उपस्थित होने के लिए कई आदेश पारित किए , उधर पुलिस ने रिपोर्ट दी कि पीड़िता अपने पते पर नहीं रह रही है और ना ही उसका कुछ पता चल रहा है इसके बाद अदालत ने उसकी गवाही को समाप्त कर मुकदमे में अगली सुनवाई शुरू कर दी थी ।

तत्कालीन न्यायाधीश पवन कुमार राय ने मामले की सुनवाई के बाद 4 दिसंबर के लिए निर्णय सुरक्षित कर लिया था इसी बीच एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश के रूप में हरिवंश नारायण की तैनाती हो गई जहां पर यह पत्रावली हस्तांतरित कर दी गई ।

शनिवार को करीब 12:00 बजे पीड़िता अचानक न्यायाधीश पवन कुमार राय की अदालत में पहुंच गई जिससे एक बार फिर नया मोड़ आ गया उसके बाद  उसने सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता यशवंत राय को बताया कि मामले में निर्णय की खबर पाकर वह आई है हालांकि पीड़िता को 23 दिसंबर को उसके पक्ष को सुनने के लिए बुलाया गया है ।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages