समान शिक्षा नीति और जातीय जनगणना लागू करने के लिए अर्जक संघ सौंपेगा ज्ञापन - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 5 दिसंबर 2021

समान शिक्षा नीति और जातीय जनगणना लागू करने के लिए अर्जक संघ सौंपेगा ज्ञापन

बस्ती -अर्जक संघ की मासिक बैठक जिला कार्यालय बरगदवा पर जिला मंत्री राकेश पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ  । बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श के बाद आगामी 10 दिसंबर को जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन तथा 25 दिसंबर को पेरियार रामास्वामी नायकर की परिनिर्वाण दिवस को विवेक दिवस के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया।

 बैठक में सदस्यता अभियान तेज करने अर्जक सप्ताहिक अखबार के सदस्य ग्राहक बढ़ाने का भी बल दिया गया । ज्ञापन के विषय में तय किया गया कि देश में समान शिक्षा नीति के साथ ही जातिगत जनगणना की मांग प्रमुख रूप की जाए  । रामास्वामी नायकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी सियरापार जूनियर हाई स्कूल पर जयंत चौधरी के आयोजन में किये जाने का निर्णय लिया गया 

तथा उसे सफल बनाने के लिए अर्जुन राजभर ,उमेश चंद्र वर्मा , राम नरेश चौधरी , सत्य प्रकाश वर्मा , प्रमोद चौधरी ठाकुर प्रसाद चौधरी एवं चंद्र प्रकाश चौधरी को संयोजक के रूप में जिम्मेदारी दी गई ।

बैठक में  पूर्व राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी गौरी शंकर , सिद्धनाथ प्रजापति , बालकृष्ण चौधरी , यदुनाथ अर्जक इंजीनियर बलजीत बहादुर वर्मा , आज्ञाराम चौधरी , विनोद कुमार राम , बुझारत मौर्य , गंगाराम चौधरी , सुभाष चंद्र वर्मा , राम प्रकाश पटेल समेत तमाम लोग उपस्थित रहे ।


Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages