बस्ती - सोनहा पुलिस ने दो बाइक चोर को दबोचा, चोरी की चार मोटरसाइकिलें बरामद - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 16 दिसंबर 2021

बस्ती - सोनहा पुलिस ने दो बाइक चोर को दबोचा, चोरी की चार मोटरसाइकिलें बरामद

सौरभ वीपी वर्मा

बस्ती- सोनहा पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के 2 सदस्यों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है ,पकड़े गए चोरों के पास से 2 किलो 300 ग्राम प्रतिबंधित गांजा एवं जिंदा कारतूस के साथ दो तमंचा भी बरामद हुआ है ।  

पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि एक का नाम रुपक उर्फ रमाशंकर पाठक पुत्र सूर्यनाथ पाठक निवासी उकड़ा थाना सोनहा एवं दूसरा शनि पुत्र स्व0 जमुना प्रसाद निवासी सल्टौआ थाना सोनहा जनपद बस्ती का है और यह मोटर साइकिल मेरे मामा की है, जिससे हम लोग नेपाल से गांजा लाकर बेचते हैं । आज भी हम लोग वहीं से लेकर आ रहे थे तथा तमन्चा व कारतूस हम लोगों ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन से खरीदा है एक व्यक्ति बिहार से लाकर बेंचता है उसका नाम पता हम लोग नही जानते हैं ।

पुलिस द्वारा जब अन्य घटनाओं के बारे मे पूछताछ की गयी तो दोनों अभियुक्तों ने बताया कि हम दोनों मिलकर 13.12.2021 को भानपुर तहसील से एक बजाज प्लेटिना मोटर साइकिल चोरी किये थे व दिनांक 14.12.2021 को ग्राम देईडिहा से एक TVS  स्पोर्टस प्लस मोटर साइकिल चोरी किये थे तथा एक मोटर साइकिल CT-100 बस्ती डाकखाने के सामने से एक-डेड़ महीने चोरी किये और तीनों मोटर साइकिलों को हम लोग अड़वाघाट के पास जंगल मे नदी के किनारे झाड़ी मे छिपाकर रखे है, जिसे बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे है, जिसे हम लोग चल कर बरामद करा सकते है  उसके बाद सोनहा पुलिस दोनों अभियुक्तों के बताये हुए स्थान पर पहुंची तो  अभियुक्तो द्वारा छिपाई गई 3 मोटरसाइकिल को बरामद किया गया।

उसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 8/20 NDPS Act, धारा 3/25 Arms Act, धारा 3/25 Arms Act मे पंजीकृत कर  न्यायालय भेज दिया ।

चोरों को पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राम कृष्ण मिश्र , उ0नि0 रामदेव, उ0नि0 एखलाख अमहद ,उ0नि0 अनिल यादव , हे0का0 राजेश चौहान, का0 सुभेन्द्र तिवारी, का0 विनय कन्नौजिया, का0 विपिन कुमार सिंह, का0 विवेक यादव, का0 विजय प्रकाश राय, का0 इरशाद खान एवं ओपी गुप्ता शामिल थे।


Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages