बस्ती - मेरा विद्यालय मेरी पहचान प्रतियोगिता में जनपद के दो विद्यालयों का हुआ चयन - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 14 दिसंबर 2021

बस्ती - मेरा विद्यालय मेरी पहचान प्रतियोगिता में जनपद के दो विद्यालयों का हुआ चयन

केसी श्रीवास्तव

बस्ती- मेरा विद्यालय मेरी पहचान प्रतियोगिता में बस्ती जनपद में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास में अव्वल गौर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय मुसहा प्रथम एवं साऊंघाट विकास खंड के कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय पुर्सिया का चयन किया गया ।
              प्राथमिक विद्यालय मुसहा
मेरा विद्यालय मेरी पहचान प्रतियोगिता का आयोजन बस्ती जनपद के अन्तर्गत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा किया गया ।इस कार्यक्रम का महत्त्व पूर्ण उद्देश्य परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा नामांकन , ठहराव , सामुदायिक सहयोग एवं बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करना है ।

इस कार्य हेतु जनपद के विभिन्न विकास खंडों से कुल आठ विद्यालयों की प्रविष्टियां प्राप्त हुई , विशेषज्ञों की तीन सदस्यीय चयन समिति ने कुल प्राप्त प्रविष्टियो में गौर विकास खंड से प्राथमिक विद्यालय मुसहा प्रथम व साऊंघाट ब्लॉक से कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय पुर्सिया को राज्य स्तर से चयनित किए जाने की संस्तुति प्रदान की ।

प्रतियोगिता का आयोजन उपशिक्षा निदेशक प्राचार्य कृपाशंकर वर्मा की अध्यक्षता में मसऊद अख्तर अंसारी व सेवा निवृत्त प्रभारी प्राचार्य डायट ( बस्ती ) योगेश कुमार शुक्ल प्रधानाचार्य श्री कृष्ण पांडेय इंटरकॉलेज बस्ती डा० विवेक मणि त्रिपाठी सहायक अध्यापक राजकीय हाईस्कूल बेइली ( बहादुर ) एवं शशि दर्शन त्रिपाठी , वर्षा पटेल प्रवक्ता डायट बस्ती की उपस्थिति में आयोजन किया गया। प्रतियोगिता की संयोजक सरिता चौधरी प्रवक्ता जीव विज्ञान डायट बस्ती ने किया ।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages