INDIA -पिछले 10 दिनों से ठंड की चपेट में रहने के बाद उत्तर भारत में आज यानी 10 तारीख को कुछ इलाक़ों में धूप खिले रहने का अनुमान है वहीं अगले 100 घंटे के दौरान उत्तर भारत में भीषण शीत लहर के चेतावनी मौसम विभाग ने जारी किया है । उत्तर भारत के कई इलाकों में अगले 24 घंटों में मध्यम एवं भारी बारिश एवं हिमपात जारी रहन की संभावना है। इसके बाद बारिश की तीव्रता में उल्लेखनीय कमी आएगी।
पश्चिमी हिमालय के शेष हिस्सों में हल्की बारिश और हिमपात संभव है।पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, छत्तीसगढ़, विदर्भ और पूर्वी मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उत्तरी जिलों और दिल्ली एनसीआर के एक या दो हिस्सों में हल्की बारिश संभव है।
कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना और अरुणाचल प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, पश्चिमी मध्य प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने की संभावना है।