मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा में दिनदहाड़े ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. दिन दहाड़े गोली चलने की वारदात से इलाके में दहशत छा गई. बताया जा रहा है कि मोटरसाईकिल सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े प्रधान के सिर में तीन गोलियां मारी जिससे प्रधान रामवीर की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देकर मोटर साईकिल सवार बदमाश फरार हो गए.
फायरिंग और हत्या की इस वारदात के बाद अफरातफरी मच गई और ग्रामीणों ने दिल्ली-आगरा हाईवे व कोकिला वन मार्ग को जाम कर दिया. बताया जा रहा है कि प्रधान रामवीर कैबिनेट मंत्री का नजदीकी है. मृतक मंत्री लक्ष्मीनारायण का प्रस्तावक रह चुका है.क्षेत्राधिकारी वरुण कुमार ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है और जांच की जा रही है. मामला मथुरा के कोसीकलां थाना क्षेत्र की कोकिलावन चौकी क्षेत्र का है.