जब देश का राजा निरंकुश और बर्बर होता है तब देश की जनता पर हो रहे अन्याय और अत्याचार पर उसको किसी भी प्रकार की कोई चिंता नहीं होती है बल्कि वह अपने ऐशो इशरत में मग्न रहता है और अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए प्रचार प्रसार पर दंभ भरता है ।
आचार्य चाणक्य ने कहा था कि जो राजा अपने ऐशो आराम ,मंहगे कपड़े और लग्जरी जिंदगी जीने का शौकीन होता है उसकी जनता हमेशा ही कंगाल रहती है और जनता को चुप करने के लिए राजा उससे वसूले गए कर के सौवें हिस्से को उसे जीवन जीने के लिए दे देता है और जनता भी उसी में नाचने गाने लगती है।
ठीक उसी प्रकार से इस लोकतांत्रिक व्यवस्था वाले देश में चल रहा है जहाँ पर जनता से मोटे टैक्स के रूप में करोड़ो वसूल कर चुनावी सत्ता हासिल करने रणनीति तैयार की गई है।
यह तस्वीर राजधानी लखनऊ की है जहां की सड़कों पर योगी मोदी की तस्वीर लगाई गई है , योगी मोदी की तस्वीर लगाने से देश के लोगों को कोई चिंता नहीं है क्योंकि वैसे भी सरकार ने अपनी तस्वीर को लगाने और सजाने में करोड़ों रुपया बर्बाद कर दिया है । विज्ञापन के नाम पर इस देश की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की सरकार ने इतना पैसा बर्बाद किया है जितने से उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था दुनिया में परचम लहराने लगती लेकिन चुनावी सरगर्मी में जब चुनाव आयोग ने पोस्टर विज्ञापन पर रोक लगाया हुआ है तब योगी मोदी की सरकार सत्ता पाने के लिए नाना प्रकार के काम कर रही है।