छठे चरण में 10 जिलों के 56 सीटों पर होगा मतदान ,जानिए कहां पड़ेगा वोट - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 1 फ़रवरी 2022

छठे चरण में 10 जिलों के 56 सीटों पर होगा मतदान ,जानिए कहां पड़ेगा वोट

उत्तर प्रदेश में सात चरणों में होने वाला यूपी विधानसभा चुनाव छठे चरण में 56 सीटों पर होगा। तीन मार्च को 10 जिलों में वोट डाले जाएंगे। छठे चरण में बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, अंबेडकर नगर, देवरिया, बलिया में वोटिंग होगी। छठे चरण के चुनाव के लिए चार फरवरी को अधिसूचना जारी की जाएगी। 11 फरवरी को नामांकन और 14 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। सभी चरणों की 10 मार्च को मतगणना की जाएगी। 

इन 56 विधानसभा में होंगे छठे चरण का चुनाव 

कटेहारी, टांडा, अलापुर (एससी), जलालपुर, अकबरपुर, तुलसीपुर, गैंसड़ी , उतरौला, बलरामपुर (एससी), शोहरतगढ़, कपिलवस्तु (एससी), बांसी , इटवा, डुमरियागंज, हरैया, कप्तानगंज, रुधौली, बस्ती सदर , महादेवा (एससी),  मेंहदावल , खलीलाबाद, धनघटा (एससी), फरेंदा, नौतनवा, सिसवा, महाराजगंज (एससी), पनियरा, कैम्पियरगंज, पिपराइच, गोरखपुर अर्बन, गोरखपुर ग्रामीण, सहजनवा, खजनी (एससी), चौरी-चौरा, बांसगांव (एससी), चिल्लूपार, खड्डा, पडरौना, तमकुही राज, फाजिलनगर, कुशीनगर,  हाटा, रामकोला (एससी), रुद्रपुर, देवरिया, पथरदेवा, रामपुर कारखाना, भाटपार रानी, सलेमपुर (एससी), बरहज , बेलथरा रोड (एससी), रसरस, सिकंदरपुर, फेफाना, बलिया नगर, बांसडीह, बैरिया।


Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages