उत्तर प्रदेश में सोमवार से खुलेंगे एक से 12वीं तक के सभी स्कूल - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 12 फ़रवरी 2022

उत्तर प्रदेश में सोमवार से खुलेंगे एक से 12वीं तक के सभी स्कूल

UP: उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ गई है. ऐसे में स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला लिया गया है. लिहाजा सोमवार से यूपी के सभी स्कूल खुल जाएंगे. स्कूलों में एक बार फिर से पढ़ाई की घंटी बजेगी. हालांकि स्टूडेंट्स को कोरोना के नियमों का पालन करना होगा.

बता दें कि अब जैसे-जैसे कोरोना के केस कम होते जा रहे हैं, वैसे स्कूल भी पटरी पर लौटने लगे हैं. क्योंकि यूपी के अलावा दिल्ली में भी पिछले सोमवार यानी 7 फरवरी से स्कूल खुल गए हैं. हालांकि अभी दिल्ली में अभी 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल ही खोले गए हैं.

इसके पीछे की वजह ये है कि दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट की ओर से जारी गाइडलाइन में कहा गया था कि 7 फरवरी से 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल खोले जाएं, जबकि नर्सरी से 8वीं क्लास तक के स्कूल 14 फरवरी से खोले जाएं. इसके साथ ही ऑनलाइन क्लासेस भी जारी रहेंगी. वहीं उत्तर प्रदेश में सोमवार (14 फरवरी) से 1 से 12वीं कक्षा तक के स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है. 


Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages