तीसरे चरण का मतदान शुरू ,16 जिलों के 59 सीटों पर डाले जा रहे हैं वोट - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 20 फ़रवरी 2022

तीसरे चरण का मतदान शुरू ,16 जिलों के 59 सीटों पर डाले जा रहे हैं वोट

Uttar Pradesh Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज मतदान शुरू हो गया है. इस चरण में 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इनमें 13 सुरक्षित सीटें शामिल हैं. कुल 627 उम्मीदवार किस्मत आजमाने के लिए मैदान में हैं. मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा. तीसरे चरण में दो करोड़ 15 लाख से अधिक मतदाता वोट डालेंगे. इनमें एक करोड़ 16 लाख से अधिक पुरुष मतदाता और 99 लाख से ज्यादा महिला मतदाता, जबकि एक हजार से अधिक किन्नर (थर्ड जेंडर) मतदाता शामिल हैं.

हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, कासगंज, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरय्या, कानपुर नगर, कानपुर देहात, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा में मतदान शुरू है. बता दें कि इसके लिए शनिवार शाम को ही पोलिंग पार्टियां सभी जिलों में पहुंच गई थीं.


Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages