2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिला था साढ़े तीन करोड़ वोट ,जानिए किसे क्या मिला - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 5 फ़रवरी 2022

2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिला था साढ़े तीन करोड़ वोट ,जानिए किसे क्या मिला

सौरभ वीपी वर्मा
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल बज चुका है और 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान भी होना है 10 मार्च को एक साथ प्रदेश के सभी चरणों का मतगणना कराया जाएगा । आपको बता दें कि इस वक्त उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है जिसे वर्ष 2017 के चुनाव में 3,44,03,299 मिले थे । भाजपा को 312 सीटें मिली थी ।
वही समाजवादी पार्टी को 1,89,23,769 वोट प्राप्त हुआ था और प्रदेश में सपा को 47 सीटों पर जीत हासिल हुई थी जबकि बहुजन समाजवादी पार्टी की बात करें तो उसे सपा से ज्यादा वोट मिले थे लेकिन 1,92,81,340 वोट पाकर बसपा को मात्र 19 सीटें ही मिली थी।

2017 के चुनाव में कांग्रेस की बात करें तो उसे 54,16,540 मत प्राप्त हुए थे और कांग्रेस को सपा के गठबंधन के साथ कुल 7 सीटें मिली थी । राष्ट्रीय लोक दल को इस चुनाव में 15,45,811मत प्राप्त हुए थे और उसे 1 सीट पर जीत हासिल हुई थी ।

वहीं अपना दल की बात करें तो पार्टी को 8,51,336 वोट मिले थे भाजपा के साथ गठबंधन में पार्टी से 9 सीटों पर जीत हासिल हुई थी  । सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को 6,07,911 मत प्राप्त हुए थे पार्टी से 4 विधायक चुनाव जीते थे। 

निषाद पार्टी को 5,40,939 वोट मिले थे वहीं 22,29,453 वोट निर्दलीय उम्मीदवार को मिलने के साथ 7,57,643 वोट नोटा को मिला था।


Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages