बस्ती- साइकिल से चलने वाले जज साहब ने हर्रैया विधानसभा से किया नामांकन - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022

बस्ती- साइकिल से चलने वाले जज साहब ने हर्रैया विधानसभा से किया नामांकन

बस्ती-  पूर्व अपर जिला जज आघ्या शरण चौधरी ने बृहस्पतिवार को शोषित समाज दल से हर्रैया विधानसभा से पर्चा दाखिल किया। उन्होंने अपनी प्राथमिकता में किफायती पैसे में चुनाव लड़ना तथा विधानसभा का अधिक से अधिक विकास बताया है। जिले में साइकिल वाले जज के नाम से मशहूर  प्रत्याशी श्री चौधरी ने बताया आज के नेता जहां बड़ी बड़ी गाड़ियों से अपना प्रचार-प्रसार करते है वहीं पर हम साइकिल से अपना प्रचार-प्रसार करेंगे। इससे प्रदूषण कम होगा तथा  जनता के टैक्स से जो नेता लंबी-लंबी गाड़ियों से घूम रहे है उसके दुरपयोग को रोका जाएगा । श्री चौधरी ने कहा कि जब तक देश की जनता पैदल घूम रही है तब तक नेताओं को  हवा में उड़ने की जरुरत नहीं है। उन्होंने कहा कि हम आमजनमानस के साथ उनकी परिस्थितियों में रहकर उनके समस्याओं को बखूबी समझ सकते है। अब जनता को सहानुभूति की नही समानुभूति की जरुरत है।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages