केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय की रिपोर्ट के बाद बस्ती जनपद में 400 से अधिक गांवों में टीटीएसपी लगाने का काम हुआ था जिसका उद्देश्य था कि गांव के लोगों को ढाई सौ फीट नीचे की शुद्ध जल मिल सके लेकिन आलम यह है कि करोड़ो रूपये खर्च होने के बाद आज तक पानी टँकी से पानी पीने का नसीब ग्रामीणों को नही हुआ।
जनपद के सल्टौवा गोपालपुर ब्लॉक 27 ग्राम पंचायतों में टीटीएसपी का निर्माण हुआ था जिसमें से गोरखर और सिसवारी के मात्र 2 टंकी से पानी की सुविधा मिल रही है शेष 25 की हालत खराब हो चुकी है अधिकांश टँकीयां जर्जर भी हो गई है ।