सौरभ वीपी वर्मा
बस्ती- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने बस्ती जनपद के पांचों सीटों पर अपने उम्मीदवार को घोषणा कर दी है इसके पहले चार सीटों की सूची जारी हुई थी जिसमें रुधौली विधानसभा में उम्मीदवार का नाम नही था पार्टी ने संजय प्रताप जायसवाल की पत्नी संगीता जायसवाल को उम्मीदवार घोषित किया है । वहीं बस्ती सदर से दयाराम चौधरी ,हरैया से अजय सिंह ,महादेवा से रवि सोनकर एवं कप्तानगंज से सीपी शुक्ला को टिकट मिला है । अन्य दलों की बात करें तो बहुजन समाज पार्टी ने अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है । जिसमें रुधौली से अशोक कुमार मिश्रा ,बस्ती सदर से आलोक रंजन ,हरैया से राजकिशोर सिंह ,कप्तानगंज से जहीर अहमद ,एवं महादेवा से लक्ष्मीचंद्र खरवार उम्मीदवार घोषित हुए
हैं।
कांग्रेस की बात करें तो रुधौली से बसंत चौधरी और बस्ती सदर सीट से देवेंद्र श्रीवास्तव को पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया है
समाजवादी पार्टी ने बस्ती के पांचों सीटों की सूची अभी तक जारी नही की है । कप्तानगंज से अतुल चौधरी का नाम आ चुका है।