उत्तर प्रदेश में छठवां चरण के चुनाव के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं और 3 मार्च को 10 जिलों की 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे जिन 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे उसमें बलरामपुर , महाराजगंज ,कुशीनगर ,बस्ती , संतकबीर नगर , सिद्धार्थनगर ,गोरखपुर अंबेडकर नगर , देवरिया एवं बलिया के विधानसभा सीट हैं।
1.बलरामपुर: तुलसीपुर, गैसड़ी, उतरौला, बलरामपुर (एससी)
2.सिद्धार्थनगर: शोहरतगढ़, कपिलवस्तु (एससी), बांसी, इटवा, डुमरियागंज
3.महाराजगंज: फरेंदा, नौतनवा, सिसवा, महराजगंज (एससी), पनियरा
4.कुशीनगर: खड्डा, पडरौना, तमकुहीरा, फाजिलनगर, कुशीनगर, हाटा, रामकोला (एससी)
5.बस्ती: हर्रैया, कप्तानगंज, रुधौली, बस्ती सदर, महादेवा(एससी)
6.संत कबीर नगर: खलीलाबाद, मेहदावल, धनघटा (एससी)
7.गोरखपुर: कैम्पियरगंज, पिपराईच, गोरखपुर नगरीय, गोरखपुर ग्रामीण, सहजनवा, चौरी चौरा (एससी), खजनी (एससी), बांसगांव, चिल्लूपार
8.अंबेडकर नगर: कटेहरी, टांडा, आलापुर (एससी), जलालपुर, अकबरपुर
9.देवरिया: रुद्रपुर, देवरिया, पथरदेवा, रामपुर कारखाना, भाटपाररानी, सलेमपुर (एससी), बरहज
10.बलिया: रसड़ा, बेल्थरा रोड (एससी), सिकन्दरपुर, बांसडीह, फेफना, बलिया नगर, बैरिया