दिल्ली : Petrol Diesel Price: देश में आज पेट्रोल की कीमत में 50 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 55 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. एक हफ्ते से भी कम वक्त में दैनिक मूल्य संशोधन के फिर से शुरू होने के बाद कीमतों में 3.70-3.75 रुपये प्रति लीटर की कुल वृद्धि हुई है. दिल्ली के फ्यूल टेलर्स के नोटिफिकेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 98.61 रुपये प्रति लीटर के मुकाबले 99.11 रुपये प्रति लीटर होगी, जबकि डीजल की कीमत 89.87 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 90.42 रुपये हो गई है. देश भर में दरों में वृद्धि की गई है और स्थानीय टैक्स के अनुसार अलग-अलग राज्यों में कीमतें अलग अलग हैं.
पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ रहे दाम से कुछ संस्थाओं ने अनुमान जताया है कि देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में 20 से 25 रुपये तक वृद्धि हो सकती है