बस्ती-उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठवें चरण में होने वाले मतदान में जनपद में सौ फीसदी मतदान करवाने के लिए जिला अधिकारी सौम्या अग्रवाल द्वारा चलाये जा रहे जन जागरूकता अभियान में ग्राम पंचायत से लेकर कई संस्थाओं ने भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जगह जगह जाकर मतदाताओं से वोट करने की अपील कर रहे हैं ताकि जनपद में वोट प्रतिशत बढ़ाया जा सके।
मंगलवार को अधिशासी अधिकारी अवनीश सिंह के नेतृत्व में नगर पंचायत भानपुर के पंचायत कर्मियों ने कस्बे में जाकर मतदान करने के लिए लोगों से अपील किया और तीन तारीख को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
नगर पंचायत भानपुर के अवनीश मिश्रा , अनिल, मुकेश सिंह , रंजीत , शक्तिमान ,दीपक , नीतीश , दीपचंद्र , संदीप ,आदित्य योगेश , ध्रुवचन्द्र आदि लोगों ने टोली बनाकर नगर पंचायत के दर्जनों स्थानों पर जाकर विधानसभा चुनाव के लिए वोट करने के लिए लोगों को उत्साहित किया और कहा कि आपके वोट से लोकतांत्रिक व्यवस्था में मजबूती आएगी।