बस्ती मंडल में बस्ती सदर सीट पर सपा के महेंद्र नाथ यादव ने भाजपा के दयाराम चौधरी को शिकस्त दी है , रुधौली से भाजपा विधायक संजय प्रताप जायसवाल की पत्नी संगीता देवी को हराकर विधायक बने हैं । कप्तानगंज सीट से सपा के अतुल चौधरी ने भाजपा के चन्द्र प्रकाश शुक्ला को हराते हुए भारी बहुमत से जीत हासिल की है वहीं जनपद की सुरक्षित सीट महादेवा से दूधराम ने भाजपा के विधायक और प्रत्याशी रवि सोनकर को हरा दिया । मंडल के सिद्धार्थनगर जनपद में डुमरियागंज सीट से सपा की शैयदा खातून ने भाजपा विधायक एवं प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह पर जीत हासिल की है । वहीं इटवा से विधायक बनने के बाद शिक्षा मंत्री बनने वाले भाजपा के सतीश द्विवेदी को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे ने हरा दिया ।
यूपी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने इतिहास बनाया है। भाजपा ने सत्ता में रहते हुए गोरखपुर-बस्ती मंडल की 41 सीटों में से 34 सीटें जीत ली हैं। कांग्रेस को फिर सिर्फ एक सीट मिली है। हालांकि वर्ष 2017 में इकलौती सीट जीतने वाले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू खुद चुनाव हार गए हैं। वर्ष 2017 के चुनाव में दोनों मंडलों में एक ही सीट से संतोष करने वाली सपा को इस बार छह सीटें मिल रही हैं। बसपा वर्ष 2017 में मिली अपनी एक जीत भी बकरार नहीं रख पाई है।