सौरभ वीपी वर्मा
बस्ती-सुभाष यदुवंश का जन्म उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कचनी ग्राम में एक संयुक्त किसान परिवार में हुआ था। सुभाष यदुवंश के पिता स्वर्गीय कमला प्रसाद थे जिन्होंने पांचवी तक शिक्षा ग्रहण की थी एवं उनकी माता स्वर्गीय दुर्गावती देवी थीं। सुभाष यदुवंश की शुरुआती शिक्षा गाँव के प्राइमरी पाठशाला से हुई थी उसके बाद की शिक्षा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बस्ती जनपद में हुई। हाईस्कूल की परीक्षा पास करने के बाद इंटरमीडिएट की पढ़ाई के लिये प्रयागराज चले गए एवं वहीं से इंजीनियरिंग परीक्षा की तैयारी करते हुए UPSEE की परीक्षा AIR 230 रैंक से पास की एवं उस समय प्रदेश के तीसरे सबसे प्रतिष्ठित मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन में दाखिला लिया।शुरुआती दिनों से स्वयंसेवक रहे सुभाष यदुवंश ने
2007 से 2013 तक भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य एवं पदाधिकारी के रूप में कार्य किया। इस दौरान युवा मोर्चा के उत्तराखंड प्रभारी, राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी के रूप में कार्य किया।