बस्ती -वोट डालने आये बुजुर्ग व्यक्ति का वोट देने के बाद निधन हो गया । अमरौली शुमाली के टोला माघपुर निवासी राम गरीब (70)वर्ष का वोट मारने के बाद बूथ के बाहर निधन हो गया
परिवारजनों ने बताया कि रामगरीब कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे जिसकी वजह से अस्वस्थ थे।और उनका दवा भी चल रहा था ।