कई दलों की फेंकी गई पर्चियों को स्ट्रांग रूम के पास जलाने का भी प्रयास किया गया है। इस सम्बन्ध में विपक्ष के नेताओं ने अधिकारियों से वार्ता की तो वे सन्तोषजनक उत्तर नहीं दे पाये। बस्ती सदर से बसपा प्रत्याशी डा. आलोक रंजन वर्मा ने आशंका व्यक्त किया है कि जानबूझकर बसपा प्रत्याशियों को पराजित करा देने के उद्देश्य से ईवीएम में छेड़छाड़ की गई है। यह गंभीर प्रकरण है। उन्होने पायी गई पर्चियों की छाया प्रति संलग्न करते हुये मामले की तत्काल जांच कराकर स्थिति को स्पष्ट करने की मांग किया है।
इस सम्बन्ध में सम्बंधित अधिकारियों करने की कोशिश की गई लेकिन जवाब नही मिल पाया । कुछ लोगों का कहना है कि जो पर्चियां मिली हैं वह माकपोल की पर्ची हो सकती है । खैर अब यह जांच का विषय है की पर्चियां किस तरह की हैं और कैसे वहां पर पहुंची हैं