कुलदीप चौधरी
बस्ती- आगामी 24 मार्च से शुरू होने वाले उत्तर प्रदेश में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए प्रशासन ने शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा कराने के लिए कमर कस ली है । सोमवार को उपजिलाधिकारी रुधौली गुलाब चंद्र ने क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों की स्थलीय निरीक्षण करते हुए केंद्र व्यवस्थापक को निर्देशित करते हुए कहा है कि परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से कराया जाए उन्होंने कहा कि नकल कराने वाले या नकल में सहयोग करने वाले लोगों को सीधा जेल भेजा जाएगा ।
उन्होंने बताया कि केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू है आवश्यकता पड़ने पर 100 मीटर के दायरे के बाहर भी 144 लागू कर दी जाएगी एवं केंद्र के बाहर किसी प्रकार का भीड़ नहीं जमा होना चाहिए।उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र के 1किलोमीटर की परिधि में फ़ोटो कॉपी एवं स्कैनर का संचालन परीक्षा अवधि में पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा केंद्रों के आसपास परीक्षा अवधि में किसी भी प्रकार का ध्वनि प्रदूषण पर रोक रहेगी , साथ ही परीक्षा केंद्र पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूर्णतया पालन करना होगा एवं परीक्षा केंद्रों पर उत्तर प्रदेश नकल रोकथाम अध्यादेश 1998 प्रभावी रहेगा ।