MP, की खबर लिखने से नाराज प्रभारी निरीक्षक ने पत्रकारों को कराया ग्रुप से बाहर ?
बस्ती की सोनहा पुलिस को खबर से हुई नाराजगी ,पत्रकारों को नीचा दिखाने के लिए किया ग्रुप से बाहर ?
मध्यप्रदेश के सीधी थाने में पत्रकारों के साथ हुई अभद्रता पर आला अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाई वाली खबर से तिलमिलाई सोनहा पुलिस,किया पत्रकार को न्यूज ग्रुप से बाहर,
?
राज्य मान्यता प्राप्त पत्रकार पीसी चौधरी और पत्रकार सौरभ वीपी वर्मा को सोनहा पुलिस ने किया ग्रुप से बाहर ?
दोनों पत्रकारों को थाने की सूचना वाले ग्रुप से कर दिया बाहर ?
जबकी कई न्यूज पेपर मध्य प्रदेश की ख़बर को अपने मुख्य पेज पर छापा है ,ऐसे में बौखलाहट से SHO सोनहा ने करवाया ग्रुप से पत्रकारों को बाहर ?
अब बड़ा सवाल यह है की क्या ऐसे में तानाशाही हुकूमत चलाना चाहते हैं प्रभारी निरीक्षक सोनहा राम कृष्ण मिश्रा ?
मामला बस्ती जिले के सोनहा थाने का ?
नैतिकता, प्रमाणिकता ,निष्पक्षता