बस्ती- जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बस्ती जिले का नाम बदलकर वशिष्ठ नगर करने का प्रस्ताव सचिव राजस्व परिषद को भेज दिया है 12वीं बार भेजे गए इस प्रस्ताव में डीएम ने बताया है कि जिले का नाम बदलने पर कोई अतिरिक्त शासकीय व्यय नहीं होगा। इस आशय की रिपोर्ट लोक निर्माण विभाग ने भी दी है।
बता दें कि तीन वर्ष पूर्व क्षेत्रीय नागरिकों और विभिन्न संस्थाओं ने जिले का नाम बदलकर वशिष्ठ नगर करने के लिए ज्ञापन शासन को भेजा था। जनप्रतिनिधियों ने भी इस बाबत कई बार पत्र मुख्यमंत्री समेत राज्यपाल व अन्य उच्चाधिकारियों को भेजा था जिसके क्रम में राजस्व परिषद ने बस्ती के जिलाधिकारी से नाम बदलने का प्रस्ताव मांगते हुए यह पूछा था कि नाम बदलने के लिए कितना खर्च आएगा। पूर्व में जिलाधिकारी द्वारा भेजे गए प्रस्ताव में यह बताया गया था कि बस्ती का नाम वशिष्ठ नगर करने के लिए एक करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इस पर राजस्व परिषद ने संपूर्ण आख्या मांगी थी कि किन मदों में रुपये खर्च किए जाएंगे।