बस्ती- कूप मरम्मत के नाम पर लाखों का गोलमाल , शिकायत के बाद कछुआ चाल चल रहे जांच अधिकारी - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 7 मई 2022

बस्ती- कूप मरम्मत के नाम पर लाखों का गोलमाल , शिकायत के बाद कछुआ चाल चल रहे जांच अधिकारी

सौरभ वीपी वर्मा

बस्ती- ग्राम पंचायत के समग्र एवं समेकित विकास के लिए सरकार द्वारा राज्य वित्त ,केंद्रीय वित्त एवं मनरेगा के जरिये लाखों रुपये का बजट दिया जाता है ताकि ग्राम पंचायत विकास के पायदान पर ऊपर जा सके लेकिन ग्राम पंचायत के धन को बंदरबांट करने के लिए स्थानीय जिम्मेदार लोगों द्वारा नाना प्रकार का षणयंत्र तैयार कर लीपापोती करके लाखों का धनराशि डकार लिया जाता है । 

इसी प्रकार  इस कूप के अंदर दिखाई दे रहा पीपल का पेड़ भी इस बात का गवाह है कि इस कूप पर न तो ज्यादा ईंटें लगाई गई हैं और न ही ज्यादा खर्च आया होगा लेकिन जनपद के रुधौली ब्लॉक के अंतर्गत छपिया ग्राम पंचायत में प्रधान ,सचिव और जेई के मिलीभगत से इसी प्रकार के दो कूप मरम्मत के नाम पर 1,74,851 रुपया सरकारी खजाने से निकाल लिया गया।
ग्राम पंचायत छपिया में परमात्मा पाण्डेय एवं रामजी पाण्डेय के घर के सामने  वित्तीय वर्ष 2021-22 में ग्राम पंचायत द्वारा कूप मरम्मत का कार्य दिखाया गया है । लेकिन कुआं को देखने के बाद यह स्पष्ट होता है कि ग्राम पंचायत द्वारा फर्जी बिल बाउचर तैयार कर खर्च की गई धनराशि से 10 गुना से ज्यादा रुपये का भुगतान कर लिया गया है।

इस भ्रष्टाचार की शिकायत मुख्य विकास अधिकारी बस्ती से की गई जहां पर जांच की बात कही गई लेकिन महीनों बीत जाने के बाद अभी तक जांच अधिकारियों के रिपोर्ट का कोई पता नही चल पाया । 

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages