सौरभ वीपी वर्मा
UP BJP New President: यूपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के नए मनाम की घोषणा आज पार्टी द्वारा की जा सकती है. आज पार्टी राज खोलेगी कि पार्टी ने ब्राह्मण या पिछड़े का दाव खेला है. इस बाबत प्रदेश के कार्यसमिति की बैठक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित की जाएगी.सूत्रों की मानें तो कार्यसमिति में संगठन के आगामी कार्य योजोना पर मंथन होगा. ऐसे में पार्टी नेतृत्व कार्यसमिति बैठक से पहले ही नए अधयक्ष के नाम की घोषणा कर सकती है. बता दें कि राज्य में पिछड़े और ब्राह्मण के कई नामों पर चर्चा तेज है.
जिन नामों की चर्चा है उसमें भूपेंद्र चौधरी, संजीव बालियान, केंद्रीय मंत्री बीएम वर्मा , बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी, सतीश गौतम का नाम शामिल है सांसद महेश शर्मा और श्रीकांत शर्मा के नाम की भी चर्चा है ।