बस्ती- सोनहा थाना क्षेत्र के सगरा गांव निवासी सत्येंद्र चौधरी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती रात बाउन्ड्रीवाल के गेट का ताला तोड़ कर उसमें लगा सोलर पैनल ,सोलर पंप एवं उसी बाउंड्रीवाल के अंदर गांव के एक बालकेश का भी पम्पसेट रखा हुआ था जिसे चोरों ने समेट लिया ।
पुलिस को दिये तहरीर में उन्होंने बताया कि सोलर पैनल ,सोलर पम्प और एक अन्य पंप की कीमत लाखों रुपया है जिसे अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया ।