बस्ती जनपद के सल्टौआ गोपालपुर अंतर्गत अमरौली शुमाली एवं बस्थनवा सरहद पर क्षेत्र पंचायत द्वारा पुलिया का निर्माण हो रहा है । ग्रामीणों का कहना है कि जिस पुलिया का निर्माण हो रहा है उसमें मानक के अनुसार कार्य नहीं किया जा रहा है ।
बता दें कि इसके पहले भी कई संस्थाओं द्वारा जंगलों में इस तरह का पुलिया निर्माण किया गया लेकिन अत्यधिक कमीशन खोरी और घटिया निर्माण के चलते भारी बारिश में पुलिया टूट गया। इस पुलिया का निर्माण भी जहां हो रहा है वहां बरसात में किसी भी हालात में पानी जमा होगा और यही गुणवत्ता रहा तो उसका भी भविष्य ज्यादा दिन तक नही चलेगा ।