सौरभ वीपी वर्मा
बस्ती- भानपुर में अधिवक्ताओं ने एक आपात बैठक बुलाकर तहसील के राजस्व निरीक्षक राम बहाल पांडेय के व्यवहार की निंदा करते हुए फील्ड बुक रिपोर्ट देने में दस से बीस हजार रुपया सुविधाशुल्क लेने का आरोप लगाया है । अधिवक्ताओं ने कहा कि कोर्रा बनाने के लिए राजस्व निरीक्षक द्वारा अनुचित धन की मांग की जाती है । पैसा न मिलने पर फाइल पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है । अधिवक्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि किसी भी दरखास्त पर रिपोर्ट लगाने के लिए एक हजार से लेकर दो हजार रुपये तक की मांग भी करते हैं यदि पैसा ना मिले तो प्रार्थना पत्र को विधि विरुद्ध बताते हुए कहते हैं यह कानून के नजर में होने लायक नही है ।
इस प्रकार धन उगाही का काम राजस्व निरीक्षक द्वारा लगातार किया जा रहा है । अधिवक्ताओं ने कहा कि राजस्व निरीक्षक को यहां से हटाया जाए और मामले की जांच करवाकर इनके खिलाफ कारवाई की जाए अन्यथा तब तक अधिवक्ता किसी भी न्यायिक कार्य में सहयोग नहीं करेंगे ।