बस्ती - लालगंज थाना क्षेत्र के कटाईजोत में ग्रामीणों द्वारा बनवाये गए रास्ते को जेसीबी मशीन द्वारा खोद कर रास्ता अवरुद्ध करने के मामले में पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है ।
कटाईजोत निवासी डेढ़ दर्जन लोगों ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत किया था कि उनके गांव में जाने के लिए कोई मुकम्मल रास्ता नही है जिसके लिए गांव वालों ने अपने पैसे से अपनी जमीन में रास्ता बनवाने का काम किया लेकिन मेहनौना गांव के राहुल पाल ,बृजेश पाल ,अमन सिंह ,आदित्य पाल सिंह ,अमनपाल एवं अन्य लोगों ने गांव में घुसकर जेसीबी मशीन से सड़क को बीचों बीच गहरा गड्ढा खोद दिया गया जिससे नवनिर्मित सड़क पर आवागमन बाधित हो गया । गांव वालों की शिकायत के बाद कप्तान के आदेश पर लालगंग पुलिस ने उक्त लोगों पर धारा 147 ,148, 504,506 ,427 ,352 एवं 307 में मुकदमा दर्ज कर लिया है ।