बस्ती- उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन कर्मचारी संघ के मण्डल अध्यक्ष डॉ नीरज एवं जिला अध्यक्ष डॉ अजय द्वारा जिलाधिकारी स्टेनो सूर्यलाल को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बस्ती के संविदा कर्मियों की समस्याओं को लेकर पत्र सौंपा ।
पत्र द्वारा जिले में कार्यरत संविदा कर्मियों को समय से वेतन दिए जाने की मांग की गई साथ ही लंबित मानदेय ,को दिलाने एवं लंबित वार्षिक वृद्धि एवं लॉयल्टी बोनस को नियमित करने की मांग की गई ।पत्र के माध्यम से मांग किया गया कि टीकाकरण में लगे कर्मियों का सत्रवार लंबित भुगतान को नियमित किया जाए एवं COVID-19 अस्पतालों में कार्यरत कर्मियों को एकमुस्त ₹10000 का लंबित भुगतान कराया जाए । साथ ही हेल्थ वेलनेस सेंटर पर कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों का लंबित पी.बी.आई. भुगतान कराने मांग की गई है । ज़िलाध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा कि अगर कर्मियों का वेतन भुगतान समय से नही हुआ तो हम कठोर कदम उठाने को बाध्य होंगे।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष डॉ अजय ज़ डॉ नीरज त्रिपाठी, आनन्द गौरव शुक्ल, डॉ राकेश कुमार, विवेक यादव, डॉ उत्तम सिंह, डॉ इन्द्रेश कुमार चौधरी, डॉ अवनीश कुमार जायसवाल उपस्थित रहे।