बस्ती -जिलाधिकारी ने चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्या - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 29 जुलाई 2022

बस्ती -जिलाधिकारी ने चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्या

सौरभ वीपी वर्मा
बस्ती-सल्टौआ विकास खंड के ग्राम पंचायत चौकवा में आज चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने किया । चौपाल कार्यक्रम में पहुंच कर मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार प्रजापति ने पंचायत भवन , सामुदायिक शौचालय एवं प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया । जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।


जिला विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव ने उपस्थित ग्रामीणों को बिंदुवार योजनाओं के बारे में जानकारी दिया एवं बताया कि ग्राम पंचायत में जिन लोगों के पास शौचालय ,जॉब कार्ड , आवास ,श्रम कार्ड जैसी योजना का लाभ नही मिला है वह अपना पंजीकरण करा लें उन्हें सरकार की महत्वाकांक्षी योजना से जोड़ा जाएगा ।
चौपाल कार्यक्रम में परियोजना निदेशक मनरेगा कमलेश कुमार सोनी ने बताया कि अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में जल संरक्षण का कार्य किया जा रहा है एवं उसके माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं । उप जिला अधिकारी भानपुर गिरीश कुमार झा ने ग्राम पंचायत के लाभार्थियों से पूछा कि क्या उन्हें योजना का लाभ मिला है या नहीं , उन्होंने शौचालय ,आवास ,मनरेगा आदि के बारे में लाभार्थियों से जानकारी प्राप्त किया एवं कहा कि सरकार की कई सारी महत्वाकांक्षी योजनाएं अंतिम व्यक्ति के लिए लाई गई हैं इसलिए वह लोग योजना की जानकारी प्राप्त करें और उसका लाभ उठाएं । समाज कल्याण विभाग ने विकलांग , विधवा वृद्धा पेंशन जैसी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दिया ।
खंड विकास अधिकारी सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर  लागू करने एवं उसके क्रियान्वयन के लिए प्रधान एवं ग्राम सचिव के माध्यम से कार्य किया जा रहा है। एवं ग्राम पंचायत में पानी निकासी , सड़क मार्ग , इंटरलॉकिंग , खड़ंजा मरम्मत आदि पर काम किया रहा है  इसके अलावा कृषि विभाग , पशुपालन विभाग , बेसिक शिक्षा विभाग , खाद्य एवं रसद विभाग , स्वास्थ्य विभाग , महिला एवं बाल विकास , स्वयं सहायता समूह , बिजली विभाग , इसके अलावा अन्य विभागों के लोगों ने स्टाल लगाकर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दिया ।

इस मौके पर रजनीश चौधरी , प्रधान सुदामा देवी ,प्रधान प्रतिनिधि रमाकांत पाण्डेय , ग्राम सचिव अरविंद कुमार वर्मा  ,अखिलेश शुक्ला , अखिलेश वर्मा ,अवधेश चौधरी ,महेंद्र यादव ,शिवशंकर यादव ,प्रमिला चौधरी , अर्चिता द्विवेदी ,पल्लवी वर्मा  , स्वास्थ्य विभाग से गिरजेश चौधरी ,राधेश्याम चौधरी प्रमोद कुमार , एवं पंचायत राज विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे ।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages