लड़की ने बताया कि हरिजन आबादी के एक मामले को लेकर हमारे भाई को उसकी मोटरसाइकिल के साथ थाने लेकर चली गई जब हम उन्हें छुड़ाने के लिए थाना गए तो हमारी बातों को सुनने की जगह हमें भी लॉकअप में बंद कर दिया गया उसके बात उसके बाद रुधौली पुलिस द्वारा उसे मारा पीटा गया ।लड़की ने बताया कि पुलिस ने लात से उसके कमर पर मारा , उसके बाद बेल्ट से पिटाई भी किया । लड़की ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने मारने पीटने के साथ हमारी मोटसाइकिल को भी कब्जे में लिया गया । लड़की ने कहा कि इसकी शिकायत हमने पुलिस के उच्चधिकारियों से भी की है लेकिन हमारी कोई सुनिवाई नही हो रही है ।
बस्ती- सरकार महिलाओं के सम्मान में बड़े बड़े कार्यक्रम का आयोजन कर रही है ताकि उन्हें समाज के मूल धारा में एक समान सुविधा एवं सुरक्षा मिल सके लेकिन बस्ती जनपद के रुधौली थाने की पुलिस ने एक दलित महिला के साथ जिस तरह से बर्बरता किया है वह समाज और सरकार दोनों के लिए शर्मिंदगी का विषय है ।