बस्ती - ग्राम पंचायत में बड़े पैमाने पर कराया गया वृक्षारोपण - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 5 जुलाई 2022

बस्ती - ग्राम पंचायत में बड़े पैमाने पर कराया गया वृक्षारोपण

बस्ती- आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के भर में कराई जा रही बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण में जनपद भी अव्वल रहा । जनपद के रामनगर विकास खंड में तैनात ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि बड़े पैमाने पर चलाये गए अभियान में वह विकास खंड के नौ ग्राम पंचायतों बरडीहाखास ,तुसायल , पिपरहिया ,बैदौली उर्फ दुबौली ,बढ़या लाल सिंह ,खम्हरिया पूरब ,अतरडीहा ,गंधारिया बुजुर्ग एवं पटवारिया मैं वृहद वृक्षारोपण कराया गया । इसके अलावा विभिन्न गांवों में प्रधान ,सचिव एवं अध्यापकों द्वारा वृक्षारोपण किया गया 
ग्राम पंचायत तुसायल में प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपण करते प्रधान एवं सचिव ।
          ग्राम पंचायत अतरडीहा में वृक्षारोपण ।
प्राथमिक विद्यालय पटखौली में वृक्षारोपण करती सहायक अध्यापक पूजा चौधरी 
        वृक्षारोपण करते सचिव पप्पू यादव
    गदापुरचक में वृक्षारोपण करते प्रधान मंटू दुवे
 मैलानी उर्फ हिंदू नगर में वृक्षारोपण करते प्रधान बंटू तिवारी

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages