गदापुरचक में वृक्षारोपण करते प्रधान मंटू दुवे
बस्ती- आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के भर में कराई जा रही बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण में जनपद भी अव्वल रहा । जनपद के रामनगर विकास खंड में तैनात ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि बड़े पैमाने पर चलाये गए अभियान में वह विकास खंड के नौ ग्राम पंचायतों बरडीहाखास ,तुसायल , पिपरहिया ,बैदौली उर्फ दुबौली ,बढ़या लाल सिंह ,खम्हरिया पूरब ,अतरडीहा ,गंधारिया बुजुर्ग एवं पटवारिया मैं वृहद वृक्षारोपण कराया गया । इसके अलावा विभिन्न गांवों में प्रधान ,सचिव एवं अध्यापकों द्वारा वृक्षारोपण किया गया