यूपी: 15 IPS अफसरों के तबादले, पहली बार प्रदेश में ANTS फोर्स का गठन - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 23 अगस्त 2022

यूपी: 15 IPS अफसरों के तबादले, पहली बार प्रदेश में ANTS फोर्स का गठन

उत्तर प्रदेश शासन ने सोमवार देर रात 15 IPS अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. जानकारी के मुताबिक प्रतिनियुक्ति से वापस आए डीआईजी अब्दुल हमीद को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (Anti Narcotics Task Force) का DIG बनाया गया है. दरअसल, ATS और NCB की तर्ज पर प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए पहली बार ANTS फोर्स का गठन किया गया है.

वहीं, बरेली के सहायक पुलिस अधीक्षक साद मिया खां को गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त के पद पर भेजा गया है. वहीं, लखनऊ कमिश्नरेट से सहायक पुलिस आयुक्त सैयद अली अब्बास को लखनऊ कमिश्नरेट में ही अपर पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात किया गया है.

शासन ने अलीगढ़ के सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार शांडिल्य को वाराणसी कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त के पद पर भेजा है. वहीं गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट  से सहायक पुलिस आयुक्त अंकिता शर्मा का तबादला कानपुर नगर कमिश्नरेट में किया गया है. अब वह अपर पुलिस उपायुक्त का जिम्मा संभालेंगी.

वहीं, गाजियाबाद के सहायक पुलिस अधीक्षक अबीजीथ आर शंकर को लखनऊ कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त का जिम्मा दिया है. गोरखपुर के सहायक पुलिस आयुक्त राहुल भाटी का तबादला बरेली किया गया है, अब वह अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) का जिम्मा संभालेंगे. 

सहायक पुलिस आयुक्त अनिल कुमार यादव को लखनऊ कमिश्नरेट से गौतमबुद्ध नगर में बतौर अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती को प्रयागराज से गाजीपुर बतौर अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), सहायक पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना को मथुरा से बतौर अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मुरादाबाद, सहायक पुलिस आयुक्त संतोष कुमार मीना को कमिश्नरेट वाराणसी से अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) प्रयागराज, सहायक पुलिस अधीक्षक अनिरुद्ध कुमार को अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ से बतौर अपर पुलिस अधीक्षक फतेहपुर भेजा गया है.

सहायक पुलिस आयुक्त लखन सिंह यादव को कमिश्नरेट वाराणसी से अपर पुलिस उपायुक्त के तौर पर कमिश्नरेट कानपुर नगर, सेनानायक 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर में तैनात अखिलेश कुमार को बतौर पुलिस अधीक्षक, स्थापना मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ भेजा गया है.


Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages